उन्नाव रेप आरोपियों के परिजन बोले हमारे बच्चे बेकसूर हैं


उन्नाव की बेटी के साथ जो हुआ, उंससे पूरा देश स्तब्ध है, वहीं महिला सुरक्षा को लेकर सरकार पर सवाल खड़े हो रहे है। वहीं दूसरी तरफ, जिन 5 आरोपियों पर म्रतक पीड़िता ने रेप व जिंदा जलाने का आरोप लगाया था। उनके परिजन अपनों को लगातार बेकसूर बता रहे है।


रेप के आरोपी शिवम, शुभम व जिंदा जलाकर मार देने के मामले में नामजद आरोपियों के परिजनों का कहना है कि घटना पर राजनीति की सियासत न हो । उन्हें भी एक बेटी की मौत पर उतना ही दुख है। जितना कि उस बेटी के परिजनों को है । आरोपी शिवम, शुभम, उमेश की माँ व बहन ने योगी सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। यही नही पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाने के लिए देश की सर्वोच्च जाँच एजेंसी (सीबीआई) से जांच कराने की योगी सरकार से मांग की है । साथ ही भगवान पर सच्चाई सामने लाने का भरोसा जताया है ।


फोटो-रेप आरोपियों के परिजन