कानपुर देहात की गैंगरेप पीडिता के आत्महत्या के बाद अब सांत्वना देने घर पहुंच रहे नेता

कानपुर देहात के रूरा में पुलिस लापरवाही और आरोपियों के आतंक से परेशान होकर गैंगरेप पीड़िता द्वारा कल कानपुर नगर में अपने रिश्तेदार के घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद लोगो का आक्रोश फूट पड़ा। साथ ही राजनीति गरमा गई है। जिसको देखते हुए राजनैतिक पार्टियों के नेता गांव पहुच पीड़ित परिवार से मिलकर उनको सांत्वना देने पहुच रहे है। वही पीड़ित परिवार रूरा थाना पुलिस से लेकर अकबरपुर सीओ को निलंबित करने की मांग कर रहे है


इसी के चलते अकबरपुर रनिया से भाजपा विधायक प्रतिभा शुक्ला भी अपनी ही विधानसभा में गैंगरेप के बाद पुलिस द्वारा कई दिनों तक मुकदमा न लिखने और अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने के चलते नाबालिक किशोरी द्वारा आत्महत्या करने के मामले पर 8 दिसंबर को पीड़िता के घर पहुंची अकबरपुर की विधायिका प्रतिभा शुक्ला ने नाबालिक किशोरी के साथ गैंगरेप की जानकारी पर अनिभिज्ञता जताई और कहा कि दोषी सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। लेकिन विधायिका जी ने परिजनों की राय जानना मुनासिब नही समझा।