उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के कटरा में एक युवक विजय बहादुर की तबियत खराब होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे युवक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि फाइलेरियो की रोकथाम के लिए सरकारी स्तर पर बांटी जा रही दवा खाकर विजय बहादुर की मौत हुई है। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुरवा रोड पर सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों की मांग थी कि 25 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। सूचना पर एडिशन एसपी वीके पांडेय, एडीएम राकेश कुमार और सीएमओ भी पहुंचे। समझाने पर भी भीड़ नहीं मानी। इसके बाद छह थानों की फोर्स ने लाठियां चलाकर भीड़ को खदेड़ा। करीब 4 घंटे तक पुरवा रोड पर यह बवाल चला। वहीं एडीएम राकेश कुमार ने कहा कि लाठीचार्ज जैसी कोई बात नहीं है। फाइलेरिया की दवा पूरे उन्नाव जिले में 22 लाख लोग खा चुके हैं और सभी स्वस्थ हैं। फिलहाल जांच के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।