उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में गैंग रेप पीड़िता की मौत के बाद जिला प्रशासन गंभीरता से इस मामले को देख रहा है। जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही कहा कि पीड़िता के आखिरी बयानों के आधार पर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज जा चुका है। पीड़िता का परिवार गरीब है और कच्चे मकान में रहता है, जिसके बाद पिता के लिए और भाई के लिए माननीय मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास के लिए रिकमेंडेशन करके भेज दिया गया है और शीघ्र ही आवास मिल जाएगा । वहीं शासन की तरफ से नौकरी के लिए किए गए दावे को लेकर जिला अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय का कहना है कि आज हमने एसडीएम को भेजा है, नौकरी के लिए इसके अभिलेख प्राप्त करें । उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ उनकी सहमति प्राप्त करनी है कि परिवार में किस व्यक्ति को सेवा में आना है ।