थोड़ा हम भी सुधरें तो ऐसे ही चमकने लगें गंगा के घाट

बिठूर में 8 दिसंबर को गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने ब्रह्मावर्त घाट में साफ-सफाई अभियान चलाया। साथ ही जागरूकता भी फैलाई कि मां गंगा को स्वच्छ रखना है तो हम सब को छोटे-छोटे प्रयास करने होंगे। यह हमारी राष्ट्रीय नदी है। हमारी धार्मिक सांस्कृतिक पहचान है। गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने ब्रह्मावर्त घाट पर सीढ़ियों की धुलाई की। व लोगों से अपील की कि नदीं में किसी प्रकार की गंदगी न करें। इस मौके पर श्रीकृष्ण दीक्षित, बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा गोलू सिंह लालजी अवस्थी शशांक शुक्ला सौरव अनिल रामविलास निषाद शिव कुमार पांडे सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।