ग्रामीणों के साथ कमिश्नर के दफ्तर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा
10 दिसंबर को पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्रा कई गांव के प्रधानों के साथ मंडलायुक्त के दफ्तर पहुंचे। यहां उन्होंने सुरार न्याय पंचायत क्षेत्र में कानपुर का कूड़ा डंपिंग स्थल न बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि सुरार में महानगर का कूड़ डंप करने की योजना बनाई जा रही है। सुरार न्याय पंचायत के अंतर्गत 7 मजरे आते हैं जिनमें रघुनाथपुर, तुन्ना ,सुरार, गंभीरपुर इमामपुर समेत कई मजरे हैं सुरार, पिपरा को छोड़कर अन्य सभी गांवों में पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जाति के नागरिक रहते हैं जबकि उससे 500 मीटर की दूरी पर ग्राम सभा भौती खेड़ा भी है और यह पांडव नदी के किनारे हैं अगर यहां पर कूड़ा डंप किया जाता है तो इसकी बदबू पूरे गांव को प्रभावित करेगी और इससे बीमारियां भी उत्पन्न होगी पांडव नदी का हर साल पानी बढ़ता है बाढ़ भी आती है यदि यह कूड़ा डंप किया गया तो कूड़ा उस पानी में भीगते हुए सड़ेगा जिससे कई बीमारियां भी पनप सकती हैं हमारी मांग है कि सुरार तहसील में कूड़ा डंप ना किया जाए बल्कि इसके लिए कोई अलग व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।