घाटमपुर में मुठभेड़ के बाद बदमाश को दबोचा

घाटमपुर पुलिस ने रविवार देर रात अंर्जनपदीय हत्या व लूट के मामले में वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया।वही अपराधी के साथ का एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया।जानकारी के अनुसार घाटमपुर पुलिस को गुप्त सूत्रों के द्वारा काफी समय से फरार लूट व हत्या के मामले में वांछित अपराधियो की जानकारी मिली थी।जिसके चलते घाटमपुर पुलिस ने साढ़ चौकी क्षेत्र के कुन्दौली भट्टे के पास चेकिंग लगा रखी थी। रविवार देर रात घाटमपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अपराधियो को रोकने की कोशिश की।जिसके चलते अपराधियो ने पुलिस के ऊपर फायर करना शुरू कर दिया। जिसके चलते पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ होना शुरू हो गई।वही घाटमपुर पुलिस ने एक अपराधी के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया।वही पुलिस ने अपराधी के एक ओर अन्य साथी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।जब कि अपराधी के साथ का तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया। धर्मेंद्र पासी व उसके साथियों के ऊपर घाटमपुर सहित कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है।हालांकि घाटमपुर पुलिस फरार हुए अपराधी की तलाश में जुटी हुई है।