छेड़छाड़ से परेशान युवती चकेरी थाने पहुंची, पुलिस टहला रही

चकेरी क्षेत्र में रहने वाली युवती ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर लगाए गम्भीर आरोप। युवती ने बताया की आज पड़ोस में रहने वाला दबंग युवक अपने 4 अज्ञात साथियों के साथ युवती के घर में घुस गया और युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसने युवती के साथ मारपीट भी की । जिसके बाद युवती की माँ घर पहुँची तो युवक युवती के घर से भाग गया। युवती जब चकेरी थाने पहुँची तो चकेरी पुलिस ने युवती को टहलना शुरू कर दिया और चौकी में जाने के लिए बोल दिया। युवती के अनुसार युवक पहले भी कई बार युवती के साथ छेड़छाड़ कर चुका है और युवती के कई बार शिकायत करने पर भी चकेरी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।