बिठूर में महिला सिपाही ने शोहदे को जूतों से पीटा

बिठूर में स्कूल रही बच्चियों से छेड़छाड़ कर रहे एक शोहदे को महिला पुलिस कर्मी ने जमकर सबक सिखाया। सरेराह उसकी जूतों से पिटाई की। स्थानीय लोगों के अनुसार यह शोहदा काफी समय से छात्राओं को तंग कर रहा था। शोहदे की जूते से पिटाई का यह वीडियो राहगीरों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शोहदे के खिलाफ बिठूर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।