अन्नू अवस्थी आज टीवी पर दिखाएंगे कानपुर का भोकाल

कानपुर के प्रख्यात कामेडियन अन्नू अवस्थी आज से टीवी पर भी दिखेंगे। उन्हें देखा जा सकेगा एंड टीवी चैनल पर रात साढ़े 10 बजे आने वाले टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं, में। कानपुर वापस लौटकर उन्होंने मीडिया से बातचीत में लोगों से यह सीरियल सोमवार से लेकर बुधवार तक देखने की अपील की। उन्होंने बताया कि सीरियल में अपने किरदार को लेकर उन्होंने काफी मेहनत की है। अगर कहीं कोई कमी रह गई है तो दर्शक उन्हें जरूर बताएं।