कानपुर के विभिन्न बाजारों के व्यापारियों ने 8 दिसंबर को व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्र के साथ सांसद सत्यदेव पचौरी से उनके काकादेव आवास पर भेंट की। उन्हें प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में कहा गया है कि देश के 7 करोड़ व कानपुर के 4 लाख खुदरा व्यापारियों की ज्वलन्त समस्या ऑनलाइन कंपनियां हैं। ये ऑनलाइन कंपनियां भारत सरकार के एफ डी आई सहित अन्य नियमो व निर्देशो के उल्लंघन कर रही हैं। ज्ञपान में जीएसटी के नियम 36(4) को समाप्त करने सहित करमुक्त अनाज , दालों व अन्य को जीएसटी के दायरे में लाने के प्रस्ताव आदि की मांग की गई।
ज्ञापन देने वालो में रोशन गुप्ता, कमल त्रिपाठी, चन्द्राकर दीक्षित,हरिशंकर गुप्ता,शैलेंद्र पांडे,लक्षमणदास अमरनानी, भूपेंद्र भाटिया,अनुराग साहू,पवन गौड़,मनोज जैन ,मोहित तिवारी,मनोज विष्वकर्मा, राजीव मेहरा,नीरज दोसर,दिनेश शुक्ल, अरविंद गुप्ता, विनय सिंह, चित्रांशू शुक्ल,रितेश श्रीवास्तव आदि थे।