लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची को लेकर होने वाले विवादों का निपटारा करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कांग्रेस,भाजपा ,सपा ,बसपा व रालोद समेत लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल हुए और अपनी अपनी राय दी। इस बैठक को अपर जिला मजिस्ट्रेट बसंत अग्रवाल ने संबोधित किया। अपर नगर मजिस्ट्रेट बसंत अग्रवाल ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक चलेगा और इसमें सभी विधानसभा व लोकसभा के छूटे हुए मतदाताओं के नाम शामिल किया जाएगा इसके लिए निर्वाचन आयोग ने नई पहल करते हुए बॉक्स लगाए जाने का प्रावधान किया है।जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हट गए हैं या नहीं है उन सभी के फार्मो को भरकर इनबॉक्स में डाला जाएगा बाद में प्रशासन उन सभी की समीक्षा कर सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में संलग्न किए जाएंगे ।इसके बावजूद कोई मतदाता छूट जाता है तो वह ऑनलाइन अपना नाम सूची में दर्ज करा सकता है इस बैठक में शामिल रालोद के प्रतिनिधि सुरेश गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा की जा रही है पहल यही सोच का नतीजा है इससे सभी युवाओं को मौका मिलेगा और उनका नाम मतदाता सूची में शामिल होगा।
16 से 15 जनवरी तक चलेगा मतदाताओं को जोड़ने का काम