रात में 112 नंबर मिलाने पर महिलाओं को घर तक छोड़ने जायेगी यूपी पुलिस। DGP मुख्यालय ने आदेश जारी किया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए @Uppolice का यह बड़ा कदम माना जा रहा है। रात 10 से सुबह 6 बजे तक मिलेगी सुविधा। 112 नंबर की PRV पर तैनात होंगी महिला पुलिसकर्मी।
112 नंबर मिलाने पर महिलाओं को रात में घर छोड़ेगी पुलिस