व्यापार में घाटा होने पर हाथों की नसें काट जान दी

कल्याणपुर के मसवानपुर शिव नगर निवासी 50 वर्षीय संजय कुमार की अर्मापुर बाजार में कपड़े की दुकान थी जिसमे काफी समय से घाटा चल रहा था जिस कारण काफी परेशान था इधर कुछ लोगों से काफी पैसा उधार भी ले रख्खा था काफी कर्ज व व्यापार में घाटा होने के कारण देर रात धागा काटने वाली चाकू से दोनो हाथों की नसें काट ली बेटा अरशु तुरन्त हैलट अस्पताल ले कर पहुँचा जहां डॉक्टरों ने मृृत घोषित कर दिया।