5 दिसम्बर को सीएमओ दफ़्तर के बाहर डेंगू के कारण हुई मौतों के ख़िलाफ़ विधायक अभिताभ बाज़पेयी ने किया धरना प्रदर्शन। विधायक ने सवाल उठाया कि सरकार डेंगू के कारण हुई मौतों के परिजनों को कितना मुआवज़ा देगी और कब तक देगी। विधायक ने कहा कि अगर विधायक और सांसद पीड़ित परिजनो के घर नहीं जायेंगे तो हम उनके घर जाकर ढोल बजाएंगे,, विधायक ने कहा कि सरकार अभी तक डेंगू से मरने वालों का सही अकड़ा तक नहीं पता कर पायी है ।
विधायक ने ढोल बजाकर किया धरना प्रदर्शन