कानपुर के कलेक्टर गंज गल्ला मंडी में 3 दिसम्बर को विपिन अग्रवाल नामक 35 साल के युवक ने गले में फंदा लगाकर जान दे दी। युवक ने आत्महत्या से पहले एक लाइव वीडियो बनाया। जिसमें उसने परिवार के लोगों को हाय हेलो किया है। कलक्टर गंज के व्यवसायी ज्ञानेश मिश्रा ने बताया कि हम लोगों ने उसे बचपन से देखा है। युवक के मां-बाप गुजर चुके हैं। बहनों की शादी हो चुकी थी। युवक के साथ ही उसके बड़े भाई की भी शादी नहीं हुई थी। विपिन अवसाद में प्रतीत होता था। वह बेरोजगार था।
#kanpurnews #kanpurupdatenews #kanpur #up #upnews #upupdate uplivenews