चकेरी स्थित चकेरी मोड़ होंडा शोरूम के पास 6 दिसम्बर को ट्रक और डीसीएम की हुई ज़ोरदार भिड़ंत। ट्रक और डीसीएम की आमने-सामने हुई भिड़ंत। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी की ट्रक का ड्राइवर ट्रक में ही फँसा रह गया। मौक़े पर पहुँची चकेरी पुलिस ने राहगीरो की मदद से ट्रक के ड्राइवर को बाहर निकाला गया जिसके बाद उसे कांशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। चकेरी मोड़ पर बने कट की वजह से आए दिन होते है ऐसे ही हादसे जिसके बाद अभी तक प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। अंडर पास पर रोज़ाना कई वाहन सवार चोटिल भी होते है।
ट्रक और डीसीएम की हुई ज़ोरदार भिड़ंत.