सिपाही ने खाया जहर इलाज के दौरान मृत्यु

 


पति की मौत की खबर सुन कर पत्नी ने भी तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, हैलट अस्पताल में भर्ती


जानकारी के अनुसार जूही थाने में तैनात सिपाही जयवीर शाक्य मूल रूप से कासगंज का रहने वाला था तथा वर्तमान में जूही थाने में तैनात था व जेल डयूटी में तैनात था व गोविंद नगर थाने के केनाल कालोनी में रहता था


दो दिन पूर्व किसी बात को लेकर जहरीला प्रदार्थ खा लिया था प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसकी 4 दिसम्बर की सुबह इलाज के दौरान मृत्यु हो गई पति की मौत की खबर सुन कर पत्नी प्रिया ने भी घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी परिजन ने हैलट अस्पताल में भर्ती कराया जहां पत्नी की भी हालत गम्भीर बनी है इनका 5 साल का एक बेटा भी है जो की ठीक से बोल भी नही पाता है। सीओ गोविंदनगर ने बताया है घटना का कारण अभी स्पस्ट नही है जाँच की जा रही है। 


फोटो- सिपाही जयवीर और घायल पत्नी