समझौता न करने पर रेडीमेड कारोबारी पर झोंका फायर 

कानपुर के बजरिया थानाक्षेत्र में देर रात रंगदारी मांगने के मामले में नामजद आरोपियों ने समझौता ना करने पर पीड़ित रेडीमेड कारोबारी पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट के बाद के दौरान हमलावरों ने तमंचे से फायर किया, जिसमें पीड़ित रेडीमेड कारोबारी की जान बाल-बाल बच गई। घायल हालत में पुलिस ने मेडिकल कराते हुए चार लोगों के खिलाफ नामजद व आधा दर्जन से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। 


बजरिया थाना क्षेत्र के कंघी मोहाल में रहने वाले तहजीब रेडीमेड कारोबारी है। कुछ माह पूर्व उन्हें इलाके के बदमाशों द्वारा 10 लाख की रंगदारी की मांग की गई थी। इस मामले में एसएसपी के आदेश पर बजरिया थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में बुधवार की देर रात पीड़ित रेडीमेड कारोबारी पर मुकदमा वापसी व समझौते का दबाव बना रहे आरोपी पक्ष ने घात लगाकर हमला कर दिया। हमलावरों ने मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर किया। बकौल पीड़ित की माने तो इस दौरान एक फायर मिस होने से उनकी जान बच गई, वही जान बचा कर भागते समय उन्हें हमलावरों ने सिर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। इस बीच क्षेत्रीय लोगों के जमा होने पर हमलावर भाग निकले। मामले की जानकारी पर बजरिया थाने की पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश दी, लेकिन सभी मौके से फरार हो चुके थे।


बजरिया थाने में पीड़ित रेडीमेड कारोबारी तहजीब की तहरीर पर पुलिस ने शमसुद्दीन उर्फ चच्चा, उनके भाई सरफुद्दीन, फुरकान, साहिबे आलम समेत आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मारपीट, बलवा आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।