प्याज़ पर राजनीति कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा विधायक को 20 रुपये में बेचा प्याज
कई दिनों से पूरे देश में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। बढ़ती प्याज की कीमतों ने प्याज को एक राजनैतिक मुद्दा भी बना दिया और जिसका विपक्ष जमकर विरोध कर रहा है। प्याज आम आदमी को रुला रहा है। जिसके चलते विपक्षी पार्टियों को एक मुद्दा मिल गया है। आज इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी की युवा नेत्री और गोविंदनगर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर सैकड़ो कोंग्रेसी कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी के गोविंदनगर विधानसभा विधायक सुरेंद्र मैथानी के घर के बाहर विरोध जताते हुए बीस रुपये किलो प्याज बेचकर विरोध जाहिर करती नजर आ रही है। वहीं बीजेपी के गोविन्द नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने जा कर प्याज ख़रीदा। करिश्मा ठाकुर ने बताया कि मोदी सरकार बनने से पहले महगांई पर लगाम लगाने की बात की थी। लेकिन आज सबसे ज्यादा महंगाई आसमान छू रही है। जिस वजह से आम आदमी ना ही अच्छे से कमा पा रहा है और ना ही खा पा रहा है। बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि जिस तरह से प्याज के दामों में भारी उछाल है उसको देखते हुए हमने इस मामले को केंद्र सरकार और राज्य सरकार के माध्यम से सरकार से यह मांग की है कि प्याज के दामों में कमी लाई जाए।