डा. प्रियंका रेड्डी के साथ रेप और मर्डर की घटना से कानपुर का व्यापारी वर्ग भी व्यथित है। 2 दिसंबर को कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकाला और शहर के हृदय यानी घंटाघर चौराहे पर भारत माता की प्रतिमा के नीचे दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त कानून बनाया जाना बहुत जरूरी है।