जलविहार के लिए डेढ़ करोड़ की बोट बस प्रयागराज से कानपुर पहुंची
पीएम नरेंद्र मोदी 14 दिसंबर को कानपुर आकर गंगा का नजारा लेंगे। दरअसल वह यहां काउंसिल फार गंगा की बैठक में बतौर चेयरमैन भाग लेंगे। कार्यक्रम लगभग तय है। प्रधानमंत्री गंगा में जलविहार कराने के लिये प्रयागराज से 36 सीटर बोट बस प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने भेज दी है, जो 3 दिसंबर को कानपुर पहुंच गई। बोट बस अभी गंगा बैराज के अटल घाट पर रखी गई है। अभी इसकी मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए मुंबई से इंजीनियर बुलाए गए हैं। बोट बस में एक बार में 31 लोग बैठ सकते हैं। यह फाइबर ग्लास से कवर्ड है। गर्मी न लगे इसके लिए बोट के अंदर एसी लगा हुआ है इसके अलावा उसमें 36 लाइफ जैकेट रखने की व्यवस्था है। इसमें ड्राइवर सीट के पीछे दोनों तरफ टू सीटर सोफा भी मौजूद है उसके बाद 11 लोगों के लिए सिंगल सीटें भी हैं। वोट बस की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए है। बोट बस में 150 स्ट्रोक के चार इंजन लगे हुए है।
फोटो-बोट बस