महाराजपुर में सुनहैला चौकी का उदघाटन

कानपुर एसएसपी अनंत देव ने 5 दिसम्बर को महाराजपुर में नवनिर्मित सुनहैला चौकी का किया उद्घाटन। एसएसपी ने बताया कि सुनहैला चौकी के खुलने से आसपास के आठ गाँव की सुरक्षा मिलेगी। साथ ही उन्होंने ग्राम प्रधान सुनहैला और चौकी के निर्माण में सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया। एसएसपी अनंत देव के साथ एसपी ग्रामीण प्रधुम्न सिंह व सीओ सदर बीबी मूर्ति मौजूद रहे।