..लेकिन वर्दी की ऐंठन नहीं जाती, देखिये पीड़िता की बहन से क्या कह रहे हैं उन्नाव के एसपी

पहले हैदरबाद और फिर उन्नाव के कांड ने पूरे देश के हिलाकर रख दिया है। लेकिन पुलिस है कि उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। कम से कम उन्नाव में गैंग रेप पीड़िता से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इसमें एसपी साहब से पीड़िता की बहन कुछ कह रही है, लेकिन एसपी साहब कह रहे हैं क्या फिल्म बनवानी है। यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।