बीते 1 दिसंबर को थाना कल्याणपुर अंतर्गत रामविलास की पत्नी लक्ष्मी की हत्या का उन्ही के किरायेदार रोहित के साथी अभिषेक ने की है...जिसका खुलासा 7 दिसम्बर को एसपी पश्चिम ने कानपुर पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस कर किया...जहां उन्होंने बताया कि अभियुक्त द्वारा ये कुबूल किया गया है कि पैसो की तंगी के चलते वो मृतका लक्ष्मी के घर गए...जहां अभियुक्त अभिषेक चाबी बनवाने के बहाने से घर के अंदर दाखिल हुआ...तो वहीं लक्ष्मी के विरोध करने पर उसने धक्का-मुक्की की...जिस पर लक्ष्मी ने हंसिया लेकर खुद को बचाने की कोशिश की जहां अभियुक्त अभिषेक ने हसिया छीनकर लक्ष्मी पर हमला कर दिया...और घर में रखे...8000 रुपये व मृतका लक्ष्मी का मोबाइल लेकर फरार हो गए...वहीं 7 दिसंबर को पुलिस ने छानबीन के बाद इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया...
कल्याणपुर में किरायेदार का दोस्त ही निकला कातिल