3 दिसंबर को कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर 6 पर हाथ फिसलने से उत्तर प्रदेश पुलिस का एक दरोगा साबरमती एक्सप्रेस के नीचे आ गया। ट्रेन अहमदाबाद जा रही थी। हादसा ट्रेन पर चढ़ते समय हुआ। घायल हालत में दरोगा करीब 3 घंटे प्लेटफार्म पर ही तड़पता रहा। कानपुर सेंट्रल पर तैनात रेलवे के डाक्टर सूचना पर भी उसे देखने नहीं आये। बाद में यात्रियों ने ही उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया। गौरतलब है कि 2 दिसंबर को भी ऐसी ही घटना हुई थी। दुर्ग एक्सप्रेस में प्लेटफार्म न 5 ट्रेन पर चढ़ते समय एक यात्री का पैर फिसल गया था। इससे उसके पैर के पंजे की चार ऊगली कट गई थीं। यह यात्री भी प्लेटफार्म पर 1 घण्टे से ज्यादा देर तड़पता रहा था। तब भी सूचना के बावजूद रेलवे के डॉक्टर नहीं पहुंचे थे।
फोटो परिचय-प्लेटफार्म पर घायल दरोगा