जब सुरक्षित ही नहीं तो कैसे आगे बढ़ेंगी बेटियां...

हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और जिंदा जलाकर मार देने की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। कानपुर में इस घटना को लेकर विरोध के स्वर बुलंद हो रहे हैं। महिला संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ ही कर्मचारी संगठन भी अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं। कानपुर के नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क में 2 दिसंबर को कानपुर महिला मंच की प्रमुख नीलम चतुर्वेदी ने संस्था की सदस्यों के साथ इस मामले को लेकर धरना दिया। उन्होंने आरोपियों को फांसी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि बेटियां आगे तो बढ़ रही हैं, पर सुरक्षित नहीं हैं। वहीं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने भी हैदराबाद प्रकरण को लेकर मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।