तीन दोस्तों के साथ के साथ नहाने गया था
जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट पर 8 दिसंबर को चार युवक अरविंद कुमार,अभिषेक ,अंकुर , हनी नहाने आए हुए थे। जिसमें नहाते वक़्त हनी निवासी ग्रेटर कैलाश पानी के तेज़ बहाव के कारण डूब गया साथी मित्रों ने उसे बचाने का प्रयास किया परंतु वह गहरे पानी में डूबता चला गया। हनी जाजमऊ की एक फेक्टरी में कार्य करता था। चकेरी पुलिस व गोताखोर युवक को ढ़ूढने का प्रयास कर रहे हैं।