घाटमपुर में एटीएम से निकल रहे पांच गुना नोट

घाटमपुर के असधना गांव में बैंक आफ बड़ौदा की एटीएम मशीन से पांच गुना नोट निकल रहे हैं। पूरे क्षेत्र में यह मशीन चर्चा का विषय बनी है। मामले का खुलासा तब हुआ जब असधना का रहने वाला पवन कुमार बेटी के इलाज के लिए पैसा निकालने के लिए गांव में लगे एटीएम पर पहुंचा। जहां तीन बार में 25 हजार के बजाय उसे मशीन से 75 हजार रुपये मिले। मजे की बात यह है कि पासबुक में एंट्री कराने पर 25 हजार रुपये ही दर्ज हो रहे थे। गांव में ही बैंक आफ बड़ौदा की शाखा है और एटीएम मशीन वहीं लगी है। पवन ने तत्काल बैंक मैनेजर को घटना बताई। पवन का कहना है कि उसने इसके साथ ही 50 हजार रुपये बैंक मैनेजर को वापस कर दिए। वहीं बैंक मैनेजर ने पवन पर पैसे दबाने का आरोप लगाया है। बैंक मैनेजर का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे से चेक करने पर पता चला कि एटीएम से दो लोगों ने ही पैसे निकाले हैं। एक युवक ने पांच गुना रकम मिलने पर तत्काल पैसे वापस कर दिए, जबकि पवन ने मशीन से 1 लाख 20 हजार रुपये निकाले, लेकिन उसने केवल 50 हजार रुपये ही वापस किए हैं। बाकी रकम लौटाने को कहने पर वह टालमटोल कर रहा है। मैनेजर का कहना है कि कैशियर की लापरवाही के कारण एटीएम मशीन में 30 नवंबर को 100 रुपये की जगह पांच सौ लग गए थे। इसी वजह से मशीन से पांच गुना नोट निकल रहे थे। बहरहाल मशीन को बंद कर दिया गया है।  


फोटो- बैंक आफ बडौदा अपना और जानकारी देता पवन कुमार