एचबीटीयू की बड़ी लापरवाही पर उठे सवाल
कानपुर के एचबीटीयू में एक ऐसा मामला सामने आया जो चर्चा का विषय बना हुआ है जिसने एचबीटीयू प्रशासन की नींद को उड़ा कर रख दिया एचबीटीयू में आगामी 7 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह से पहले ही एचबीटीयू प्रशासन का घालमेल सामने आ रहा है एचबीटीयू के पूर्व छात्र सुजीत कुमार जो वर्तमान में गुजरात के किसी कंपनी में जॉब कर रहे हैं और जॉब करते समय उनकी एमटेक की अटेंडेंस भी एचबीटीयू में बराबर लगती रही और दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल के लिए भी चुन लिया गया जब यह घालमेल एचबीटीयू प्रशासन के संज्ञान में आया जिसके बाद वह इस मामले में पूरी जांच पड़ताल में जुट गया मिली जानकारी के मुताबिक एचबीटीयू प्रशासन की लापरवाही का यह नजारा साफ तौर पर दिखाई पड़ रहा है जहां पर एचबीटीयू के एमटेक के पूर्व छात्र सुजीत कुमार को आगामी दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल के लिए भी चुन लिया गया है खास बात यह है कि सुजीत कुमार 2018 में ही पास आउट हो गए थे फिर किस तरीके से इनकी अटेंडेंस लगती रही जिसके बाद एचबीटीयू प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो गए इस मामले में किसी कंपनी में जॉब कर रहा छात्र और जॉब करते समय उसकी एमटेक इ अटेंडेंस भी एचबीटीयू में बराबर लगती रही और दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल के लिए भी चुन लिया गया यह घालमेल प्रशासन के संज्ञान में आया जानकारी के मुताबिक प्रशासन की लापरवाही का यह बड़ा वाकिया साफ तौर पर दिखाई पड़ रहा है जहां पर पूर्व छात्र सुजीत कुमार को आगामी गोल्ड मेडल के लिए भी चुन लिया गया खास बात यह है कि सुजीत 2018 में ही पास आउट हो चुके हैं फिर किस तरीके से इनकी अटेंडेंस लगती रही जिसके बाद प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो गए इस मामले में एचबीटीयू के कुलपति प्रोफेसर मनोज शुक्ला ने बताया कि छात्र सुजीत 2018 में फूड टेक्नोलॉजी का छात्र था और वह पहले ही पास आउट हो चुका है इस बार के दीक्षांत समारोह में केवल डिग्री होनी थी लेकिन गोल्ड मेडल कैसे हुआ यह नहीं किसी को पता था इस मामले में उन्होंने तत्कालीन डीन एकेडमिक पर ही कई सवाल खड़े हो गए हैं कि उन्होंने पहले ही डाटा सही रखना चाहिए था फिलहाल इस मामले की शिकायत जब सामने आई इसके बाद तत्काल ही एचबीटीयू के डीन एकेडमिक अफेयर तीन लोगों की समिति इस मामले में जांच बैठा दी गई है फिलहाल छात्र की डिग्री और मेडल को होल्ड करके रख दिया है जब तक जांच पूरी नहीं हो जाएगी तब तक उनकी डिग्री को होल्ड कर दिया गया है।