देखिए चोर चकेरी में कैसे उड़ा रहे माल

चकेरी के कोयला नगर स्थित केडीए कालोनी चार खम्बा के पास श्री कांत गौतम की एस के लेदर के नाम से लेदर जैकेट की दुकान है। श्री कांत के अनुसार रात लगभग 9:00 बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे सुबह पड़ोसियों की सूचना पर उन्होंने दुकान पर आकर देखा तो दुकान का शटर टूटा हुआ था जिसके बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। चोरों की ये करतूत सीसीटीवी मे क़ैद हो गयी। इंस्पेक्टर चकेरी ने बताया की मामले की जाँच की जा रही है आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा।