रूरा थाना के एकघरा गांव में किराना दुकानदार संदीप से सामान लेनदेन के विवाद के बाद दबंगों ने युवक राजन को कमरे में बंद कर आग लगा दी। राजन को जिला अस्पताल से हैलट रिफर किया गया। बताते हैं कि दबंगों ने पहले युवक की जमकर पिटाई की। पिटाई के बाद युवक पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी गई। इलाकाई लोगो के दौड़ाने के बाद दबंग मौके से फरार हो गये। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
फोटो- हैलट में भर्ती राजन