चकेरी  पुलिस ने तीन अपराधियों पर की गैंगस्टर की कार्यवाही....

चकेरी पुलिस ने क्षेत्र में लूटपाट व मारपीट करने वाले गैंग के तीन सदस्यों पर गैंगस्टार के तहत मुक़दमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार तीनो शतिरो पर लूट , मारपीट व चोरी के दर्जनो मुक़दमे दर्ज है। पुलिस अब इन शातिरो की सम्पित्ति कुर्क़ी करेगी। चकेरी इन्स्पेक्टर रणजीत राय ने बताया की बासमंडी अनवरगंज निवासी अरशद उर्फ़ रज्जू तबेला , अफ़ीमकोटी रायपुरवा निवासी मोहम्मद शाकिब उर्फ़ बंदर और गंगाघाट उन्नाव निवासी शोएब तीनो लोग गैंग बनाकर क्षेत्र में लूटपाट , चोरी और मारपीट समेत अन्य घटनाओं को अंजाम देते है। चकेरी इन्स्पेक्टर के अनुसार गैंग का लीडर अरशद उर्फ़ रज्जू तबेला है। अरशद के ख़िलाफ़ चकेरी थाने में पहले से कई धाराओं में मुक़दमे दर्ज है। साथ ही तीनो ने अपराध से अपनी अवैध सम्पत्ति बनायी है। साथ ही आरोपियों पर कार्यवाही के लिए ज़िला मजिस्ट्रेट को गैंग चार्ट भी सौंपा गया है। जिसके बाद अब शातिरो द्वारा बनायी गयी अवैध सम्पत्ति को कुर्क किया जाएगा।