चकेरी में डंपर ने बाइक सवार को रौंद डाला

चकेरी के कोयला नगर में कानपुर - लखनऊ हाइवे पर 8 दिसंबर को तेज़ रफ़्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसके बाद डंपर चालक मौक़े से भागने की कोशिश की। इस चक्कर में डंपर बाइक सवार को आधे किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। मौक़े पर मौजूद राहगीरों ने डंपर चालक को रोकने का प्रयास किया परंतु वह मौक़े से भाग निकला। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम शिवगोपाल विश्वकर्मा (26) वर्ष है वह अपने निजी काम से जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे तेज़ रफ़्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे युवक ज़मीन पर गिर गया और डंपर में फँस कर आधे किलोमीटर तक घसीटता हुआ चला गया।