बिल्हौर के उत्तरीपूरा में 8 दिसम्बर को लावारिस ट्रक खड़ा था। यह देख कर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। उत्तरीपूरा चौकी इन्चार्ज मौके पर पहुँचे और ट्रक के अन्दर देखा तो उसमे 16 गाय वा गौवंश थे पुलिस के अनुसार ट्रक ड्राइवर सूनसान जगह पा कर गाड़ी किनारे खड़ी कर शौच के लिये या चाय नाश्ते करने गये होंगे तभी ग्रामीणों की नजर ट्रक पर पड़ गई और पुलिस को सूचना दे दी जिस कारण सभी मौके से फरार हो गए।