राहगीरों की मदद से पुलिस हैलट अस्पताल ले कर पहुँची
बर्रा के करही रोड पाल गैस एजेंसी के पास 5 दिसम्बर की देर रातलगभग 8 वर्षीय एक बच्चा सड़क पार कर रहा था तभी अज्ञात वाहन टक्कर मार कर भाग गया 100 नंबर की सूचना पर पहुँची पुलिस ने राहगीरों की मदद से वही पास के अस्पताल में उपचार के बाद हैलट अस्पताल ले कर पहुँचे व इलाज शुरू कराया। बच्चे के बेहोश होने के कारण उसके मां-बाप का पता नहीं चला। रात ढाई बजे बच्चे के परिजन पहुँचे हैलट अस्पताल। बच्चे का नाम आकाश है। वह जरौली 2 का रहने वाला है।