आवास विकास-3 में निशुल्क चिकित्सा कैंप लगा है, देख रहे डाक्टर, मिल रही दवाएं

आवास विकास-3 शिवमंदिर में 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे से आरोग्यधाम ग्वालटोली के डॉ हेमंत मोहन और डॉक्टर आरती मोहन ने निःशुल्क होम्योपैथिक शिविर लगाया है। यहां विशेष तौर पर डेंगू के मरीजों और हृदय रोगियों को देखा जा रहा है और दवाएं दी जा रही हैं। डा. मोहन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कल्याणपुर क्षेत्र में 50 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए रविवार सुबह कैंप लगाया गया। 


कैंप में पूर्व विधायक सतीश निग, पार्षद संजय यादव, बेचन सिंह व जगत पाण्डेय आदि भी रहे।